NATIONAL SEMINAR ON
“DIFFERENT ASPECTS OF HUMAN RIGHTS: IN PRESENT PERSPECTIVES”
ON 29 DECEMBER 2023

प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय श्री अटल बिहारी बाजपेयी शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 29 जनवरी 2023 को किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रकाश गर्ग ने बताया कि “वर्तमान संदर्भ में मानव अधिकार के विविध आयाम” विषय पर आयोजित इस शोध संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से विद्वानों और शोधार्थियों ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन भाग लिया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री भगवान लाल साहनी जी मुख्यातिथि रहे॥ पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर आशा माथुर , अतिरिक्त संचालक इंदौर संभाग डॉक्टर किरण सलूजा , अंबेडकर चेयर, उज्जैन के डॉक्टर शैलेन्द्र पराशर और मानव अधिकारों के विशेषज्ञ विजय कुमार सालवे जी ने मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस शोध संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से आए विद्वानों और शोधार्थियों ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी की संयोजक और विभागाध्यक्ष डॉक्टर ममता चंद्रशेखर ने बताया कि इस संगोष्ठी से यह तथ्य उभरकर आया की विभिन्न मानव अधिकारों को संरक्षित करने हेतु शासकीय प्रयासों के साथ - साथ व्यक्तिगत प्रयासों की भी अति आवश्यकता है ताकि सामाजिक, आर्थिक , राजनैतिक और मानसिक स्तर पर मानव अधिकारों को सशक्तता प्रदान की जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर डी के गुप्ता व अन्य सभी प्राध्यापक और शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हरीश मिमरोट और आभार आइ कयू एसी प्रभारी व विभागाध्यक्ष डॉक्टर ऊषा जैन ने व्यक्त किया


© 2022 Sri Atal Bihari Vajpayee Govt. Arts & Commerce College, Indore. All Rights Reserved